Youtube

Sunday 1 October 2017

5 Tips For Success In Hindi || Very Inspirational for success in life

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब दोस्तों आज की इस पोस्ट में मै  बात करूंगा कुछ ऐसी बातो के बारे में जो आपकी लाइफ बदल देगी।


आज से पांच साल बाद आपकी लाइफ कैसी होगी इस सवाल का जवाब है की आप प्रेजेंट मोमेंट में क्या क्र रहे हो और किस तरह से क्र रहे हो यही से आपका future  create होता है। 


जो करना है अच्छे  से करो। - आपको जो भी काम दिया जाता है उस काम को बेस्ट करने की कोशिश करे ,
आपका हर काम आपको रिप्रेजेंट करता है इसलिए हर काम में पूरी जान लगा कर 100 % परफॉर्म करो। 
आपका मुकाबला किसी और के साथ नहीं है ,आपने लास्ट टाइम कितना अच्छा  किया था उससे बेहतर आउटपुट मिले इसपर आपका focus  होना चाहिए। 





थोड़ा सा ज्यादा लोगो की अपेक्षा से ज्यादा कुछ करने की , ज्यादा कोशिश करके थोड़ा ज्यादा काम करने की तैयारी रखो।  जो लोग कुछ अलग सोचते है और लोगो के लिए खुद से कुछ ज्यादा प्रयास  करते है वहीं  लोग आगे जाकर सक्सेसफुल बनते है। 

फोकस दोस्तों सक्सेस पाने के लिए अपना goal या लक्ष्य clear  रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। 
आपका लक्ष्य क्या है आपको exactly  क्या चाहिए।  कुछ भी हो जाए आपका ध्यान लक्ष्य से हटना नहीं चाहिए। 

दोस्त सोच समज के चुने - नेता अच्छा  होता है पर उसको सलाह देने वाला बुरा होता है ये sentence  हम हमेशा  सुनते है।  आप ऐसी situation में कभी न फसे इसलिए दोस्त अच्छे  और सोच समझ के चुनो। 
सफल व्यक्ति पर उसके दोस्तों का बहुत ज्यादा प्रभाव होता है जाहिर सी बात है की सफल व्यक्ति के दोस्त भी काबिल और सफल होते है। 


खुद पर भरोसा रखो - बहुत बार लोग टैलेंट और मेहनत करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते।  इसका मुख्य कारण है।  की वह खुद पर बिलकुल भी भरोसा नहीं करते खुद पर  भरोसा होना सबसे बड़ी बात है।  अगर खुद पैर विश्वास हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल आसानी से पार की जा सकती है। 



करेक्टर सम्भालो - आपका हर एक काम आपकी riputatioan  बना भी सकता है और बिगाड़  भी सकता है। 
इसलिए आपको अपने हर एक action  पर पूरी नजर रखनी होगी।  गलती से भी आप कुछ ऐसा न करे ,जिससे आपके charactor  पर दाग  लग जाए। 
इन्शान का कॅरक्टर उसकी सबसे बड़ी सम्पति है इसलिए आपको अपने हर एक काम को अपने riputation  और charactor  को ध्यान में रखकर करना चाहिए। 


जीने का मकसद -  की हम किस लिए जी रहे है ,
आपका अपना लक्ष्य क्या है। 

ऐसा कहते है की कुछ करके असफलता मिलना 


कुछ नही करने से 100 गुना अच्छा है।  इसलिए अपने जीने का मकसद ढूंढो। 

दिन की शुरुआत - दिन की शुरुआत positive energy  के साथ करे। 




थैंक्स 

Time Managment Tips For student In Hindi || How to manage time for Exams

हेलो दोस्तों आज मै  आपसे बहुत ही महत्वपूर्ण topic  शेयर करने जा रहा हु।
टाइम managment के बारे में ,
वैसे तो टाइम managment  के बहुत से तरीके  है पर वो practically  न होकर theoretical ज्यादा है .


इसलिए आज में आपके साथ प्रैक्टिकल तरीके  शेयर करूंगा।
जिन्हे अपनाकर आप टाइम बेहतर तरीके से मैनेज क्र सकते हो। 

समय का पहिया निरन्तर घूमता रहता जो किसी के लिए रुकता नहीं है  इस कम्पेटेशन के दौर में समय के साथ चलना जरूरी है अक्सर लोग समय का रोना रोते  रहते है। खासकर युवा , व्यर्थ के कामो में अपना समय गवाकर अपने महत्वपूर्ण कामो की अनदेखी करते रहते है ,
दोस्तों जाने अनजाने में हम अपना समय बर्बाद करते रहते है जब तक हमे इस बात का अहसास होता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।

Time ko Manage Kaise Kre Video

क्योंकि हर काम का एक समय होता है जिसे हम कहि खो देते है ,

जब हम टाइम managment  की बात करते है तो हमे ध्यान  देना होगा  कि   हमारा टाइम कहां  बर्बाद हो रहा होता है। ,ये बात भी बिलकुल सही है की हम हमारा टाइम खुद बर्बाद करते है ,

सबसे पहले हमे खुद को अपना टाइम बर्बाद करने से रोकना चाहिए ,,
दरअसल आज की लाइफ स्टाइल में जहां  इंटरनेट बहुत ही उपयोगी साबित हुआ है वहीं  इंटरनेट टाइम वास्ते करने का भी एक तरीका बन गया है।

whatsapp , फेसबुक , को लोगो की सुविधा के लिए बनाया गया है जिससे लोग आसानी से कनेक्ट रह सके एक दूसरे के पास अपने मैसेज वीडियो ऑडियो या फोटोग्राफ या कोई जरूरी डॉक्यूमेंट भेज  सके।

मगर प्रॉब्लम तब creat  होती है ,तब हम इसका जरूरत से ज्याद उपयोग करते है लोगो को इंटरनेट की आदत सी हो गयी है और बूत ही कल्हुबसुरत तरिके से वो खुद को जस्टिफाई भी करते है कि  वो इंटरनेट पर बिजी है।
आजकल ज्यादातर लोगो के पास स्मार्टफोन है और सारी चीजे फोन पर ही अवेलेबल है ,


लोग की घंटो तक फेसबुक व्हाट्सप्प पर बिना किसी काम के बिजी रहते है और अपने की घंटे बर्बाद कर देते है या यूं  कहे कि  उन्हें टाइम का पता ही नहीं चलता है दोस्तों हमे टाइम अपने काम को देना चाहिए अपने आप को इम्प्रूव करते रहने की कोशिश करते रहना चाहिए ,
अगर आप मोबाइल फोन या इंटरनेट पर कहि खो जाएंगे तो आप बाहरी  दुनिया से और प्रेजेंट मोमेंट से दूर हो जाएंगे ,
आपकी प्रोग्रेस रुक जाएगी ,क्योंकि जो आप प्रेजेंट मोमेंट में करेंगे उससे ही आपका फ्यूचर create  होगा।

इसलिए दोस्तों अपना टाइम बर्बाद मत कीजिये अगर एन्जॉय करना चाहते  हो तो उसका भी एक टाइम बनाओ ,
अगर आपने फेसबुक व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन कर  रखे है तो पूरा दिन आपको मैसेज आते रहेंगे ,मेरे प्यारे दोस्तों में तो आपको यही सलाह दूंगा की अपने मोबाइल फ़ोन का लिमिटेड उसे कीजिये ,अगर आपको आगे बढ़ना है कुछ करना है  सक्सेस होना है तो अपने टाइम का सही उपयोग कीजिये। ..

थैंक्स अगर ऐसे ही वीडियो भी देखना कहते हो तो अभी सब्सक्राइब कीजिये Bf  Bolly Channel ko  ,,,,,,,,,,,

अनजान लड़की से फ्रेंडशिप कैसे करे || लड़की को पटाने के लिए करे ये काम Bf Bolly

हेलो दोस्तों कैसे हो आप , आपके दोस्त बसंत का आपको प्यार भरा दिल से नमस्कार , आज की  इस पोस्ट में , मै आपको बताऊंगा की किसी भी अनजान लड़की स...